ग्वालियर। डबरा में नगर पालिका ने ओबरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाते हुए सब्जी ठेले और गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की, इस कार्रवाई के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. सब्जी विक्रेता के विरोध के साथ सब्जी मंडी के व्यापारी भी उनके साथ खड़े हो गए हैं, जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं ने विरोध में सब्जियों को मंडी परिसर में फेंककर दुकानें बंद कर दी और अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है.
सब्जी विक्रेता का कहना है कि अगर थोक व्यापारी और विक्रेता एक ही जगह बैठेंगे तो हमारे यहां से ग्राहक भला क्यों सब्जी खरीदेगा. सभी लोग थोक दुकानदारों से ही सब्जी लेंगे. सब्जी मंडी में जो जगह प्रशासन दे रहा है वो अस्थाई है. आगे फिर हमें वहां से हटा दिया जाएगा. जिसके विरोध में सभी विक्रेताओं ने सब्जी बेचना बंद कर दिया है और हड़ताल पर बैठ गए हैं.