ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा आज जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक ली गई. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई. बैठक में सभी की सहमति से 7 दिन का टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय भी लिया गया है. टोटल लॉकडाउन का प्रस्ताव अब जिला प्रशासन, शासन को भेजेगा. ऐसे में अनुमति मिलते ही 7 दिन का टोटल लॉकडाउन आदेशित कर दिया जाएगा. हालांकि इसकी सूचना जारी होने के पहले ग्वालियर के नागरिकों को 2 दिन पहले सूचित किया जाएगा.
ग्वालियर में 7 दिन के लिए लग सकता है टोटल लॉकडाउन - ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन
जिला प्रशासन द्वारा आज जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक ली गई. बैठक में सभी की सहमति से 7 दिन का टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय भी लिया गया है, जिसका प्रस्ताव अब शासन को भेजा जाएगा.
ग्वालियर में 7 दिन के लिए लग सकता है टोटल लॉकडाउन
इस बैठक में ग्वालियर कलेक्टर, एडीएम, पुलिस अधीक्षक और निगम आयुक्त सहित ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद रहे. बैठक में सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा ग्वालियर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस बार लॉकडाउन के स्थान पर कर्फ्यू का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जाएगा.