मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमारी से तंग आकर रिटायर्ड फौजी ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस - Died of sickness

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक फौजी काफी समय से बीमारी को लेकर परेशान चल रहा था.

रिटायर्ड फौजी ने खुद मारी गोली

By

Published : Aug 11, 2019, 3:36 AM IST

ग्वालियर। एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक फौजी ने बीमारी से तंग आकर इस प्रकार का कदम उठाया है. मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक पुरुषोत्तम टंडन का शव घर में खून से लहू लुहान हालत में मिला.

एक्स रिटायर्ड ने की खुदखुशी

पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक्स आर्मी मैन ने बीमारी से तंग आकर अपनी जान दी है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग पुरुषोत्तम, रिटायर्ड डीएसपी ब्रह्मदत्त शर्मा के मकान में किराए से रहते थे और लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित थे. वही सुबह उनके नाती आकाश ने सूचना दी कि उसके नाना पुरुषोत्तम टंडन ने गोली मारकर अपनी जान दे दी है. इस दौरान पुलिस को मृतक के शव के पास एक राइफल मिली है.

पुलिस को शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि पुरषोत्तम ने आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद कुछ दिन रेलवे में भी काम किया था. वे अकेले किराए के मकान में रहते थे. उनके दो बेटे थे. जिनमें उनका एक बेटा लापता चल रहा है तो वहीं दूसरा बेटा पहले ही आत्महत्या कर चुका है.

बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम की बहू ग्वालियर में ही एक अलग घर में रहती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details