ग्वालियर। एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक फौजी ने बीमारी से तंग आकर इस प्रकार का कदम उठाया है. मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक पुरुषोत्तम टंडन का शव घर में खून से लहू लुहान हालत में मिला.
पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एक्स आर्मी मैन ने बीमारी से तंग आकर अपनी जान दी है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग पुरुषोत्तम, रिटायर्ड डीएसपी ब्रह्मदत्त शर्मा के मकान में किराए से रहते थे और लम्बे समय से बीमारी से पीड़ित थे. वही सुबह उनके नाती आकाश ने सूचना दी कि उसके नाना पुरुषोत्तम टंडन ने गोली मारकर अपनी जान दे दी है. इस दौरान पुलिस को मृतक के शव के पास एक राइफल मिली है.