ग्वालियर। शहर के दही मंडी बाजार में स्थित एक साड़ी मैचिंग सेंटर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में तीन महिलाएं चोरी करती हुई साफ नजर आई हैं. फुटेज के आधार पर दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गई हैं.
दुकानदार की आंख में धूल झोंककर कर रहीं थी 'लेडी चोर' वारदात, 'तीसरी नजर' में कैद - जांच
शहर के दही मंडी बाजार में स्थित एक साड़ी मैचिंग सेंटर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में तीन महिलाएं चोरी करती हुई साफ नजर आई हैं. फुटेज के आधार पर दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गई हैं.
कोतवाली थाना क्षेत्र के दही मंडी बाजार में स्थित गोयल मैचिंग सेंटर में तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. तीनों महिलाएं दुकान के बाहर से ही कपड़े देख रही थीं, इसी दौरान जब दुकानदार दूसरे ग्राहकों में व्यस्त था, उसी दौरान तीनों महिलाओं ने एक-एक कर चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. दुकानदार को चोरी की वारदात का पता तब चला जब रात में दुकान बंद करते समय उसने कपड़ों की गिनती की. गिनती में कम कपड़े पाए जाने पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे को देखा, जिसमें तीनों महिलाएं कपड़े चोरी करती हुई नजर आईं.
दुकानदार ने थाने में पहुंचकर तीनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.