ग्वालियर।तीन दिवसीय ध्रुपद संगीत समारोह (dhrupad music festival) का आयोजन शनिवार शाम से शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम को दक्षिण मध्य क्षेत्र नागपुर, संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली और मध्य प्रदेश संस्कृति मंत्रालय (madhya pradesh ministry of culture) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (union agriculture minister narendra tomar) , प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर सहित प्रदेश के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मौजूद थे.
संगीत का बड़ा केंद्र रहा है ग्वालियरः कृषि मंत्री
इस मौके पर कार्यक्रम को उल्लेखनीय बताते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ग्वालियर संगीत का बड़ा केंद्र रहा है. यहां संगीत सम्राट तानसेन से लेकर कई संगीतज्ञ हुए हैं, जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में देश ही नहीं विश्व स्तर पर ग्वालियर को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि बाला साहब पूंछ वाले, पंडित कृष्ण राव शंकर, पंडित हस्सू खान, हद्दू खान उस्ताद, हाफिज अली खान ने संगीत के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया है.