मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-शिवपुरी में शराब तस्कर पकड़े गए, जांच में जुटी पुलिस - liquor smuggler hemu sikarwar arrested

ग्वालियर और शिवपुरी में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्वालियर में पुलिस ने कार से 8 पेटी इंग्लिश शराब बरामद की है. जबकि शिवपुरी में पुलिस ने 6 पेटी देशी शराब जब्त की गई है और पुलिस दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ जांच में जुट गई है.

Accused of illegal liquor arrested
अवैध शराब के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2020, 12:01 AM IST

ग्वालियर।पुलिस ने आचार संहिता में अवैध शराब की तस्करी करने जा रहे दो युवकों को पकड़ा है. पुलिस ने इन दोनों युवकों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इनके पास से कार सहित अवैध शराब की पेटियां पुलिस ने जब्त की है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल शहर में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है. जिस पर हजीरा थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि बिरला नगर लाइन नंबर एक में तस्करी कर अवैध शराब ले जाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोड पर चेकिंग शुरू कर दी और सामने से आ रही कार को तलाशी के लिए रोक लिया. पुलिस ने कार के साथ ड्राइवर हेमू सिंह सिकरवार को पकड़ा है जबकि उसके साथी डेविड, सत्येंद्र पाल मौका पाकर भाग निकले.

पुलिस ने कार से 8 पेटी इंग्लिश शराब बरामद की है. शराब और कार की कीमत 5 लाख 50 हजार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है. आरोपी की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने झूठी कहानी बनाकर पति हेमू सिकरवार को फंसाया है. पुलिस ने घर में घुसकर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर दबिश दी है.

अवैध शराब बेचने से पहले गिरफ्तार

शिवपुरी।शिवपुरी में इंदार उनि थाने में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम कुटवारा में पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए रखे हुए हैं. सूचना पर से थाना प्रभारी इंदार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया गया. पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुटवारा में मथना रोड पुलिया के पास पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति प्लास्टिक के दो कट्टों में कुछ सामान रखे दिखा. जो पुलिस को देखकर बगलें झांकने लगा. जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसकी घेराबंदी कर दबोचकर उसके कब्जे से उक्त प्लास्टिक के दो कट्टों में रखी 6 पेटी देशी शराब विधिवत जब्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details