ग्वालियर।जिले के कंपू थाना क्षेत्र के गुढ़ा में 9 दिन पहले एक छात्र से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल छीन लिया था. मोबाइल के कवर में 5000 रुपये भी रखे हुए थे. फरियादी छात्र ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
अपने साथ हुई लूट के सबूत खुद छात्र ने जुटाए, FIR दर्ज - Kampu police station
अपने साथ हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद छात्र पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था, लेकिन पुलिस को उसकी कहानी में झोल नजर आया.
छात्र के साथ लूट
छात्र ने खुद जुटाए सबूत
जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, तो छात्र ने खुद ही अपने साथ हुई घटना के सबूत जुटाने की कोशिश शुरू की. जिसके बाद छात्र ने घटनास्थल पर लगे पर सीसीटीवी को खंगाला. घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलते ही छात्र ने पुलिस को सबूत दिखाए, जिसके बाद पुलिस को उस पर यकीन हुआ. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है.