मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग होमगार्ड की मदद से करेगा शराब दुकानों का संचालन, ठेकेदारों ने सरेंडर किए लाइसेंस - gwalior news

शराब ठेकेदारों द्वारा लाइसेंस सरेंडर करने के बाद आबकारी विभाग 5 दर्जन से ज्यादा दुकानों का संचालन करेगा, इसके लिए ग्वालियर में करीब 100 से ज्यादा होमगार्ड सैनिकों की मांग की गई है.

Gwalior Excise Department
ग्वालियर आबकारी विभाग

By

Published : Jun 9, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:57 PM IST

ग्वालियर।जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अपने लाइसेंस सरेंडर करने के बाद ये तय हो गया है कि, जिले की करीब 5 दर्जन से ज्यादा दुकानों का संचालन अब आबकारी विभाग ही करेगा. इसके लिए अमला कम होने की वजह से होमगार्ड सैनिकों की मांग की गई है. इस दौरान वाणिज्यकर विभाग को करीब 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान अब तक हो चुका है.

आबकारी अधिकारी
ग्वालियर में नए शराब के ठेकों को 1 अप्रैल से शुरू होना था. फरवरी में ग्वालियर के दो ग्रुपों ने 5 दर्जन से ज्यादा देसी और विदेशी शराब दुकानों को 2020-21 में चलाने के लिए 400 करोड़ रुपए में लिया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में ये दुकानें 2 महीने नहीं खुल सकीं. हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर की शराब दुकानों को खोलने की विभाग ने अनुमति दी थी, लेकिन ठेकेदारों ने सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों का ही संचालन बमुश्किल 1 महीने किया. वो लाइसेंस फीस में कटौती और बैंक गारंटी जमा करने में लगातार आनाकानी करते रहे. जिसके कारण दुकानें नहीं खुल सकीं. इस दौरान बैंक गारंटी के रूप में मिलने वाले 70 करोड़ रुपए भी विभाग को नहीं मिले. ग्वालियर जिले के शराब ठेकेदारों द्वारा लाइसेंस सरेंडर करने के बाद अब विभाग देसी और विदेशी शराब दुकानों को चलाएगा. इसके लिए अमला कम होने की वजह से प्रदेशभर में 4000 और ग्वालियर में करीब 100 से ज्यादा होमगार्ड सैनिकों की मांग की गई है. आबकारी विभाग का कहना है कि होमगार्ड सैनिकों का अमला मिलते ही दुकानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
Last Updated : Jun 9, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details