ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो गई है. उसके बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है, ताकि आने वाली कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो. इसी को लेकर शहर के जयारोग्य अस्पताल में एक निजी कंपनी का ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है. मालनपुर स्थित सन फार्मा कंपनी द्वारा यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट के जरिये जयारोग्य अस्पताल के अलग-अलग विभागों में 24 घण्टे ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. प्लांट के जरिए रोज 100 से अधिक ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर ले सकते हैं. यानी रोज 200 बेड पर ऑक्सीजन 24 घंटे सप्लाई होगी. इस ऑक्सीजन प्लांट के लगने के बाद जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित अन्य विभागों में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी.
200 बेड पर 24 घंटे सप्लाई हो सकेगी ऑक्सीजन. जयारोग्य अस्पताल में लगाया ऑक्सीजन प्लांट
तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी न देखने पड़े इसके लिए एक निजी कंपनी ने ऑक्सीजन प्लांट लगाया है. इस ऑक्सीजन प्लांट की सबसे खास बात यह है कि यह नाइट्रोजन से ऑक्सीजन कन्वेंशन करके मरीजों को उपलब्ध करायेगा. इसके लिए विदेश से डिवाइस मंगाई गई थी, जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये के आसपास है.
दूसरी लहर में हुईं एक दर्जन से अधिक मौतें
इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शहर के लोगों के लिए मौत बनकर आई थी. हालात यह हो चुके थे कि शहर के हर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की जानें जा रहीं थीं. बड़ी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने ऑक्सीजन का इंतजाम करवाया लेकिन हालत काबू से बाहर हो गए. इसके बाद अंचल की कई फैक्ट्रियों में ऑक्सीजन की सप्लाई को रोका गया और इन ऑक्सीजन को सीधे मरीजों तक पहुंचाया गया, जिससे लोगों की जान बची. अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं. जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरीके से हो रही है, लेकिन भविष्य में ऐसे न देखना पड़े इसके लिए अब सरकार व जिला प्रशासन इंतजाम करने में लगा है.
Oxygen plant से हो रहा Gas का रिसाव, आंधी तूफान के कारण हुआ हादसा
सन फार्मा ने लगाया प्लांट
सन फार्मा कंपनी द्वारा लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट जयारोग्य अस्पताल परिसर के बीचो-बीच लगाया गया है. इससे अस्पताल के सभी विभागों को ऑक्सीजन की सप्लाई सीधे मिल सकेगी. इस ऑक्सीजन प्लांट से जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, बर्न यूनिट सहित अन्य विभागों को यह ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी. इससे मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. अब भविष्य में ऑक्सीजन को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार सरकार और जिला प्रशासन सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है. वहीं जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट बनने की प्रक्रिया चालू है. जल्द यह ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पतालों में भी तैयार हो जाएगा.