मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा घोटाला! छात्रों ने निकाली सीएम की शव यात्रा - news in gwaliar

कृषि विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों पर एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शव यात्रा भी निकाली.

Student uproar
छात्रों का हंगामा

By

Published : Mar 19, 2021, 1:07 PM IST

ग्वालियर।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद के लिए पिछले महीने हुई लिखित परीक्षा में छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया है. गुरुवार को एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के पुतले की शव यात्रा भी निकाली.

छात्रों का हंगामा

पिछले एक महीने से हो रहा प्रदर्शन

छात्रों ने शव यात्रा को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के रेस कोर्स रोड स्थित निवास पर ले जाकर अर्थी का दाह संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अर्थी को आग लगाने से पहले ही छात्रों से छीन लिया. इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शन को लेकर छात्रों का कहना है कि वह पिछले लगभग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के पास उनकी समस्या का कोई हल नहीं है.

'CM राइज योजना गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश'

छात्रों का कृषि मंत्री पर आरोप

छात्रों का कहना है कि जब तक व्यापम घोटाले की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र से ज्यादातर छात्र परीक्षा में टॉप आए हैं. इस पर उन्हें संदेह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details