मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैमिकल से बनाते थे नारियल पावडर, STF ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर मारा छापा - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में एसटीएफ और खाद्य विभाग की टीम ने नारियल के सड़े पाउडर में कैमिकल मिलाकर धंधा कर रहे कारखाने पर छापामार कार्रवाई की है.

stf-and-food-department-in-gwalior-have-acted-on-the-factory
STF ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर मारा छापा

By

Published : Feb 15, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 5:59 PM IST

ग्वालियर। एसटीएफ की टीम ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर नारियल के बुरादे में केमिकल, अरारोट, ग्लूकोस और रवा मिलाकर नारियल पावडर बनाने का धंधा पकड़ा है. गोरखधंधा यातायात नगर में सिद्धेश्वर फूड्स नाम के कारखाने में मजदूर सड़े बुरादे को कैमिकल से साफ कर अलग-अलग कंपनियों के नाम से उसकी पैकिंग कर रहे थे. जिसे लेकर खाद्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

STF ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर मारा छापा

सड़े बुरादे को किया जाता है चमकदार और खुशबूदार

दरअसल ग्वालियर एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यातायात नगर मे सिद्धेश्वर फूड्स नाम के कारखाने में गोरखधंधा चल रहा है. जब एसटीएफ ने खाद्य विभाग की सूचना कर कारखाने में रेड मारी तो, पता चला कि यहां कारखाना सुनील जेसवानी नाम के व्यक्ति का है और वहां मजदूर, सड़े बुरादे को कैमिकल से साफ करके ब्रांडेड कंपनियों के नाम से उसकी पैकिंग कर रहे थे. इस रेड में टीम को 12 कंपनियों की पैकिंग होती मिली है. रंगे हाथ पकड़े जाने पर मजदूरों ने खुलासा किया की कारखाना मालिक नारियल के उस बुरादे का इस्तेमाल करता है, जिसे कबाड़ में फेंका जाता है. उसे यहां लाकर केमिकल के जरिए चमक और खुशबूदार बनाकर इसे मिठाइयां और खाने पीने सामान बनाने में इस्तेमाल करने लायक बताकर बेचा जाता है.

पड़ताल में सामने आया कि कारखाने में नारियल पाउडर मंगाया जा रहा है. वो कबाड़ के भाव आता है. लेकिन उसे असली पावडर बताकर करीब 400 रु. किलो तक बेचा जाता है. वहीं तलााशी में जो सामान मिला उसे जब्त कर लिया गया है. खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने पर इस कारखाना संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 15, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details