ग्वालियर। आर्थिक मंदी के मुद्दे पर कांग्रेस अब बीजेपी को घेरने में जुट गई है, जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को आर्थिक मंदी की परिभाषा ही नहीं पता है. कांग्रेस मंदी के आंदोलन में किस मुंह से सड़क पर उतरेगी, वह पहले अपना प्रवेश ठीक कर ले.
कांग्रेस को आर्थिक मंदी की परिभाषा तक पता नहींः नरेंद्र सिंह तोमर
कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी पर रणनीति बनाने के लिए बीजेपी ने ग्वालियर में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया.
वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर कहा कि ये विषय नेतृत्व के पास है, जल्द बीजेपी इसका हल निकाल लेगी. जो बातचीत शिवसेना से गठबंधन के समय हुई थी, उसकी बीजेपी पक्षधर है, जिसके चलते महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार बनेगी.
ग्वालियर में चुनाव को लेकर संभाग स्तर की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी पर रणनीति बनाई गई है क्योंकि जो वादे कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए किए थे, उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है.