मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनभागीदारी से होगा इस हॉस्पिटल का कायाकल्प, समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आईं आगे - gwalior news

ग्वालियर के कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारने विधायक प्रवीण पाठक की पहल पर कई समाजसेवी संस्थाएं स्वच्छता से लेकर दूसरे काम में हाथ बंटाने के लिए आगे आई हैं.

ग्वालियर के कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारवाने समाजसेवी संस्थाएं करेंगी मदद

By

Published : Sep 18, 2019, 9:53 PM IST

ग्वालियर। शहर के सबसे बड़े कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय की व्यवस्थाएं समाजसेवी संस्थाओं की मदद से सुधारी जाएंगी. ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक ने समाज सेवी संस्था और अस्पताल प्रबंधन के साथ मिल कर यह पहल की है.

ग्वालियर के कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारवाने समाजसेवी संस्थाएं करेंगी मदद
इस दौरान विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि अस्पताल में सालाना 14 हजार डिलीवरी होती हैं. इसके अलावा आस- पास के जिलों से लोग यहां इलाज करवाने आते हैं, लेकिन स्वच्छता और सुरक्षा के इंतजाम अच्छे नहीं है. स्वच्छता और सुरक्षा की मॉनिटरिंग बेहतर हो सके, इसलिए समाज सेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आई हैं. इस मौके पर उन्होंने समाज सेवी संस्था अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ बैठक भी की.विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि सरकार की ओर से सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कभी- कभी व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं, इसलिए समाज सेवी संस्था इस जन कार्य में अपना हाथ बंटा रही हैं. अस्पताल प्रबंधन ने भी व्यवस्थाएं सुधारने के लिए समाजसेवी संस्थाओं का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details