मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तार - action against sand mafia

ग्वालियर में पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो कट्टे, छह जिंदा कारतूस, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police action on sand mafia
रेत माफिया पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 5, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:47 PM IST

ग्वालियर।जिले में लगातार माफियाओं के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज ग्वालियर में रेत माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चंबल नदी से अवैध रेत से भरे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली सहित छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन रेत माफियाओं से दो कट्टे सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दरअसल ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरैना जिले से चंबल नदी के अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना के बाद ग्वालियर एसपी अमित सांघी भारी पुलिस बल लेकर मौके पर रवाना हो गये.

रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई

जब पुलिस ने जलालपुर अंडर ब्रिज में ट्रैक्टर-ट्रॉली को आते देखा तो पुलिस ने दोनों तरफ से घेराबंदी कर रेत माफियाओं को रोकने की कोशिश की. लेकिन यह रेत माफिया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉलियों लेकर पुलिस की ओर बढ़ने लगे. खुद की ओर बढ़ता देख रेत माफिया पर पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद कुछ रेत माफिया अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग निकले. लेकिन पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद छह रेत माफियाओं को पकड़ लिया है. साथ ही मौके से पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर लिए. इन रेत माफियाओं से दो कट्टे सहित छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं इस घटना में पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दे कि लंबे समय से यह रेत माफिया चंबल नदी से अवैध उत्खनन ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए ग्वालियर शहर में अवैध रेत को सप्लाई करते हैं. साथ यह ट्रैक्टर ट्रॉली शहर के चौराहों पर खड़े रहते हैं. इसको लेकर लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details