ग्वालियर। एक बार फिर महाराष्ट्र के पुणे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचीं. रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनको घरों के लिए विशेष बसों से रवाना किया. इस दौरान कोई भी मजदूर गंभीर रूप से बीमार नहीं मिला है. बसों में बैठाने के बाद मजदूरों को खाने के पैकेट भी मुहैया कराए गए.
ग्वालियर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन ग्वालियर में यह तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई है. इसके अलावा एक अन्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार शाम को केरल से यहां पहुंचने वाली है. उसमें भी करीब 500 से ज्यादा मजदूरों के सवार होने की संभावना है. खास बात यह है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में ग्वालियर अंचल के अलावा उमरिया, शहडोल आगरा के मजदूर भी सवार होकर यहां पहुंचे हैं. प्रशासन का कहना है कि इन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहनों का इंतजाम किया गया है.फिलहाल सभी श्रमिकों को बसों से रवाना किया जा रहा है, श्रमिकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भिंड मुरैना श्योपुर, दतिया के मजदूर भी बड़ी संख्या में इस ट्रेन से ग्वालियर आए हैं. प्रशासन ने श्रमिकों को घरों तक भेजने के लिए करीब 14 बसों की व्यवस्था की थी. लेकिन बसें कम पड़ गई. प्रशासन का कहना है कि दूसरी ट्रेन आने के बाद बाकी श्रमिकों को अन्य बसों से उनके गांव के लिए रवाना किया जाएगा. इस दौरान सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाता रहेगा.