मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकान संचालक ने महिला पर फेंका खौलता तेल - ferment oil

शहर में गाना बजाने को लेकर एक दुकान संचालक ने दूसरी दुकान संचालक महिला पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई.

Shop operator threw ferment oil on woman
दुकान संचालक ने महिला के उपर फेका खौलता तेल

By

Published : Feb 22, 2021, 6:18 PM IST

ग्वालियर। शहर के शीतला माता मंदिर के पास नाश्ते की दुकान चलाने वाले संचालक का गाना बजाने को लेकर एक महिला से विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दुकान संचालक ने महिला के ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई.

क्या है मामला ?

दरअसल शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र इलाके के हनुमान चौराहा पर 45 वर्षीय आशा सैनी की दुकान है. इनके पास ही आरोपी दीपू राठौर की नाश्ते की दुकान है. महिला सुबह नाश्ते की दुकान पर बैठी थी और भजन सुन रही थी. दीपू राठौर ने महिला से गाना बंद करने के लिए कहा. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में दोनों आरोपियों ने महिला के ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल फेंक दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला के परिजनों ने झुलसी हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details