ग्वालियर में नहीं थम रहा है स्वाइन फ्लू का कहर, इलाज के दौरान तीसरी मौत
शहर में दो मौतों के बाद दिल्ली में एक और महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 5 दिन पहले महिला की तबीयत खराब होने पर उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर किया गया था.
ग्वालियर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शहर में दो मौतों के बाद दिल्ली में एक और महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 5 दिन पहले महिला की तबीयत खराब होने पर उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर किया गया था. ग्वालियर की जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मृदुल सक्सेना ने मौत की पुष्टि की है.
बता दें कि जिले में 1 महीने में स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत हुई है. इसके अलावा दो मरीजों के पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था. वहीं दिल्ली में इलाज के दौरान दोनों मरीजों की मौत हो गई थी. स्वाइन फ्लू के चार संदिग्ध मरीज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज जारी है. इन चार संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे जा चुके हैं.