ग्वालियर। जिले में कल यानी 15 अप्रैल से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लग रहा है. ऐसे में में आज लक्ष्मी गंज मंडी में सब्जी लेने वाले लोगों ने कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया. आज सुबह मंडी में इस भयानक भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि अगर कोई इस भीड़ में संक्रमित व्यक्ति निकल आया तो शहर में कोरोना विस्फोट हो सकता है. सब्जी मंडी में सबसे अधिक भीड़ इसलिए थी, क्योंकि जिला प्रशासन ने कल से 7 दिन का शहर में पूरा कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है.
कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजार में उमड़ा सैलाब, काल न बन जाये तालाबंदी! - कोरोना कर्फ्यू
शासन-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में यहां 15 अप्रैल से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है.
कल से शहर में 7 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू
शहर में कल से 7 दिन का कर्फ्यू लगाया जा रहा है जिसमें सभी शहर के बाजार बंद रहेंगे. शहर में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं चालू रहेगी. बस यही कारण है कि लोगों में डर का माहौल है. सात दिन का कर्फ्यू बाद आगे तक ना बढ़ जाए इसलिए लोग स्टॉक में सब्जी और राशन खरीद रहे हैं. यही वजह है कि आज सुबह से ही बाजारों और सब्जी मंडी में काफी भीड़ देखी जा रही है.
कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़े छुपा रही MP सरकार !
शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण होते जा रहे हैं हालात खराब
कोरोना की दूसरे लहर के चलते जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात यह हो चुके हैं कि शहर में रोज 600 से 800 तक मरीज मिल रहे हैं, यही वजह है कि भर्ती मरीजों के कारण अब जिला प्रशासन और सरकार के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. अगर यही हालात रहे 2 अप्रैल के अंत तक ग्वालियर की स्थिति इंदौर और भोपाल जैसी हो जाएगी.