ग्वालियर। बीते साल ग्वालियर-चंबल अंचल में दो अप्रैल में हुई जातीय हिंसा के चलते इस साल भी दो अप्रैल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. कलेक्टर ने बताया कि इस बार शहर में किसी भी प्रकार हिंसक माहौल ना बने इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई.
2 अप्रैल के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद , इंटरनेट सेवाएं बंद होने के साथ-साथ धारा 144 होगी लागू - hinsa
बीते साल 2 अप्रैल को ग्वालियर-चंबल अंचल में दलित आंदोलन एक उग्र रूप ले लिया था. जिसके चलते इस बार शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
शहर के अंदर पुलिस टीम कई जगहों पर गश्त कर कार्रवाई कर रही है. साथ ही 2 अप्रैल को किसी भी तरह का भड़काऊ मैसेज या फोटो, वीडियो वायरल करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही है कि शहर में शांति को बरकरार रखने के चलते 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जायेगा. साथ ही एसडीएम को नाइट मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगाया गया है और 250 अपराधियों को जिलाबदर भी कर दिया गया है.
बता दे, बीते साल 2 अप्रैल को ग्वालियर-चंबल अंचल में दलित आंदोलन एक उग्र रूप ले लिया था. जिसके चलते मुरैना, भिंड, दतिया के साथ आसपास के जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिला था. इस आंदोलन में करीब 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे.