मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने सरपंच से मांगा 40 लाख का टेरर टैक्स, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

ग्वालियर में एक सरपंच ने एसपी से टेरर टैक्स की शिकायत है. सरपंच ने एसपी को बदमाशों की जान से मारने की धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई. जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है.

Sarpanch threatens to kill in gwalior
सरपंच को जान से मारने की धमकी

By

Published : Sep 29, 2020, 1:02 AM IST

ग्वालियर। दतिया जिले के मगरौली गांव के के सरपंच से अज्ञात बदमाशों ने 40 लाख का टेरर टैक्स मांगा है. बदमाशों की धमकी से डरे सरपंच ने एसपी से शिकायत की है. सरपंच ने एसपी को बदमाशों की धमकियों से भरी ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई है. जिसे सुन एसपी ने मामला क्राइम ब्रांच पुलिस को सौंप दिया है. सरपंच को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

दअरसल, दतिया जिले के मगरौली के सरपंच मुकेश यादव वर्तमान में ग्वालियर शहर के थाटीपुर के रहने वाले हैं. 24 सितंबर से 26 सितंबर तक के बीच अज्ञात बदमाशों ने सरपंच मुकेश यादव को फोन कर धमकी दी कि उसे मारने की 40 लाख रुपये की सुपारी मिली है. अगर वह बचना चाहता है तो उन्हें 20 लाख रुपए दे दें. यदि वो पैसों का इंतजाम नहीं करता है तो जान से मार देंगे.

जान से मारने की धमकी से डरा सहमा सरपंच एसपी अमित शाह के पास जा पहुंचा. सरपंच की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते ही एसपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारी को बुला कर मामले को सौंप दिया. जहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details