ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर साधु-संत भी मैदान पर उतर पड़े हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल संभाग से साधु-संतों की एक बड़ी पदयात्रा शीतला से चंबल के निकली. इस दौरान युवाओं को शराबबंदी के लिए संकल्प दिलाया गया.
शराबबंदी को लेकर साधु-संत समाज एकजुट, निकाली पदयात्रा - ग्वालियर चंबल संभाग
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर साधु-संतों ने एक पदयात्रा निकाली, जिसमें युवाओं को शराबबंदी के लिए संकल्प दिलाया गया. यह पदयात्रा हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में निकाली गई.
पदयात्रा
यह पदयात्रा हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में निकाली गई. 26 फरवरी को इस यात्रा का समापन होगा, जहां पर करीब एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. उसके बाद मुरैना और फिर भोपाल में पांच लाख लोगों के साथ शराबबंदी को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने का होगा. साधुओं का कहना है कि मुरैना में जहरीली शराब से 26 से 28 लोगों की मौत हुई. ऐसे में मध्य प्रदेश में शराबबंदी बेहद जरूरी है. वह सरकार को शराबबंदी के लिए मजबूर करेंगे.