ग्वालियर।MP यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह मतदान प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी. इस बार कोरोना के चलते यह मतदान प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है. इस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 9 दावेदार मैदान में है, जिसमें से ग्वालियर के रहने वाले और पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव शामिल है. अध्यक्ष पद के दावेदार संजय यादव ने ईटीवी से भारत से बात करते हुए चुनाव में गुटबाजी से नकारा और अपनी जीत का दावा किया.
संगठन से सड़क तक युवा की लड़ाई
संजय यादव ने कहा अगर नौजवान मेरा साथ देते हैं तो भरोसा दिलाता हूं कि उनकी हक की लड़ाई संगठन से लेकर सड़क तक लडूंगा. साथ ही यूथ कांग्रेस के चुनाव में गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के संगठन का चुनाव है. इस वजह से गुटबाजी की इसमें कोई बात नहीं है ना ही गुटबाजी है.
ये भी पढ़ें- MP यूथ कांग्रेस चुनाव: विवेक त्रिपाठी को जीत का भरोसा, कहा- युवा स्वविवेक से करेगा मतदान
वरिष्ठ नेताओं की सहमति से सभी प्रत्याशी मैदान में
संजय यादव ने ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से सभी चुनाव लड़ रहे हैं. कोई किसी का पक्ष नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि हम वरिष्ठ और नेतृत्व राहुल गांधी के निर्णय का स्वागत करते हैं कि चुनाव के जरिए युवाओं को मौका दे रहे हैं.
2023 में बीजेपी से लेंगे बदला
संजय यादव ने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मध्यप्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल अंचल में यूथ कांग्रेस मजबूत होगी. हालांकि पहले से ही चंबल अंचल में यूथ कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. संजय यादव का कहना है कि उपचुनाव में बीजेपी ने छल और बल के जरिए कांग्रेस की सरकार गिराई थी उसका बदला हम 2023 में लेंगे.
ये भी पढ़ें-MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रदेश अध्यक्ष पद के 9 दावेदार
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 9 दावेदार
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पहले 12 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन हर्षित गुरु, अंकित डोली और विपिन वानखेड़े ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. अब युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में सिर्फ नौ उम्मीदवार बचे हैं. करीब साढे़ तीन लाख युवा कांग्रेस के सदस्य नई युवा कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन करेंगे.