मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेंध लगाकर सूने मकान में चोरी, लाखों का सामान पार, CCTV फुटेज में आरोपी कैद - ग्वालियर में डॉक्टर के घर चोरी

ग्वालियर के माधव गंज थाना क्षेत्र के हेम सिंह की परेड स्थित ग्राउंड एक अपार्टमेंट में चोरी हो गई. पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है.

सेंध लगाकर सूने मकान में चोरी

By

Published : Nov 18, 2019, 2:58 PM IST

ग्वालियर। माधव गंज थाना क्षेत्र के हेम सिंह की परेड ग्राउंड के पास स्थित एक अपार्टमेंट में चोरी हो गई. यहां एएस अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर पीएस राजोरिया के सूने घर में चोरों ने सेंध लगा ली और लाखों का सामान पार कर दिया. इस बिल्डिंग में उनके दो फ्लैट हैं.

चोरों ने करीब पांच लाख से ज्यादा का सामान चोरी किया है. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

सेंध लगाकर सूने मकान में चोरी

बताया जा रहा है कि शनिवार को अपने पिता की तबीयत खराब होने पर वे उन्हें देखने गए थे, जबकि उनकी पत्नी भोपाल ट्रेनिंग में गई थी. डॉक्टर के बच्चे दूसरे फ्लैट में सोए हुए थे. इसी बीच एक महिला सहित तीन चोर आधी रात में डॉक्टर के घर में घुसे और डेढ़ लाख नकद, सोने-चांदी के जेवर और दूसरा सामान लेकर गायब हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details