मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर सैनिकों ने सांसद विवेक नारायण को सौंपा ज्ञापन - ग्वालियर न्यूज

कंफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ज्ञापन सौंपा है.

Demand for retiring soldiers
रिटायर सैनिकों की मांग

By

Published : Jan 4, 2021, 1:48 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के रिटायर अर्धसैनिक बलों के करीब दो लाख से भी ज्यादा परिवारों को पेंशन और दूसरी समस्याओं के लिए दिल्ली तक भटकना पड़ता है. तब कहीं मुश्किल से उनकी सुनवाई हो पाती है. इस संबंध में कंफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है.

रिटायर सैनिकों की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि पैरामिलिट्री फोर्स का कल्याण बोर्ड हर जिले में स्थापित किया जाए और अर्धसैनिक बलों की याद में स्मारक स्थापना के लिए जगह दी जाए. इसके अलावा वन रैंक वन पेंशन संबंधी मांगों को लागू करने को लेकर अर्धसैनिक बलों के पदाधिकारियों ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ना सिर्फ उन्हें मांग पत्र सौंपा है. बल्कि उसे प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप कर जल्द मांगे मनमाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details