मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Blackmaling Case Morena : रिश्तेदारों ने ही दिया दगा .. महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर रिटायर्ड बैंक मैनेजर से ब्लैकमेलिंग - रिटायर्ड बैंक मैनेजर से ब्लैकमेलिंग

मुरैना में कॉपरेटिव बैंक के रिटायर्ड मैनेजर से उसके रिश्तेदारों ने ऐसा धोखा दिया, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. रिश्तेदारों ने उसे बेहश करके उसका एक महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेलिंग करने लगे. परेशान होकर रिटायर्ड मैनेजर ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. (Relatives made nude video with woman) (Relatives blackmailing retired bank manager)

Sensational case of cheating from Morena
रिटायर्ड बैंक मैनेजर से ब्लैकमेलिंग

By

Published : Jun 17, 2022, 5:43 PM IST

ग्वालियर।मुरैना से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कॉपरेटिव बैंक के रिटायर्ड मैनेजर से उसके रिश्तेदारों ने ही ब्लैकमेलिंग की. ब्लैकमेलिंग में 70 हजार रुपए लेने के बाद जब दो लाख रुपए और मांगे तो बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने फरियादी विशंभर दयाल शर्मा की शिकायत पर उसके रिश्तेदार मनोज दंडोतिया, मंगल सिंह और एक महिला मीरा देवी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है.

रिटायर्ड बैंक मैनेजर से ब्लैकमेलिंग

पेय पदार्थ में नशीली वस्तु मिला दी :विशंभर दयाल शर्मा मुरैना में न्यू गांधी कॉलोनी में रहते हैं. वह रिटायर होने के बाद मुरैना में एमपी ऑनलाइन का संचालन करते हैं. वह करीब 15 दिन पहले 50 हजार रुपए अपने ग्राहक की फाइलिंग के लिए जमा कराने ग्वालियर आ रहे थे. इसी दौरान उनके रिश्तेदार भांजे का साला मनोज दंडोतिया भी इसी ट्रेन में सवार था. मनोज ने विशंभर दयाल को पीने के लिए कुछ शीतल पेय दिया. इसके बाद वे बेहोश हो गए.

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी :कुछ देर बाद विशंभर दयाल को होश आया तो उनके कमरे में मीरा नामक एक महिला थी. इसके अलावा मनोज और मंगल सिंह भी वहां मौजूद थे. इन लोगों ने विशंभर दयाल के बैग में रखे 50 हजार रुपए निकाल लिए. बाद में 20 हजार रुपये उनके खाते से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराए. इतने से भी जब आरोपियों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने दो लाख रुपए और मांगे. नहीं देने पर महिला के साथ विशंभर दयाल के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

Woman High Voltage Drama: 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा

पुलिस की टीम मुरैना रवाना :विशंभर दयाल अपने रिश्तेदार की इस गंदी हरकत से घबरा गए. उन्होंने रुपयों का इंतजाम करने के लिए कुछ समय मांगा लेकिन आरोपी इससे रिटायर्ड बैंक मैनेजर पर रहम करने पर तैयार नहीं हुए. इसके बाद विशंभर दयाल पड़ाव पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस पार्टी मुरैना रवाना की गई है. जल्दी ही इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है. इस मामले में सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि आरोपियों ने एक बुजुर्ग के साथ ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details