ग्वालियर। शहर में एक आरक्षक पर महिला आरक्षक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत महिला आरक्षक ने पुलिस थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म पीड़िता और आरोपी दोनों पुलिस आरक्षक
बता दें कि भिंड जिले की निवासी युवती महिला आरक्षक है और ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए पर कमरा लेकर रहती है. उसकी बहन का देवर भी पुलिस में आरक्षक है और वह मुरैना जिले के बागचीनी थाना में पदस्थ है. बहन की शादी के बाद से ही वह आरक्षक को जानने लगी थी और उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया.
शादी का वादा कर यौन शोषण करता रहा आरोपी
युवती की जब पुलिस में नौकरी लगी और ट्रेनिंग के बाद शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र के एक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने आई तो महिला आरक्षक का कथित प्रेमी उससे मिलने आने लगा. एक दिन मौका पाकर उसने जबरन महिला आरक्षक से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के विरोध के बावजूद वह नहीं माना. वारदात के बाद शादी का वादा किया और उसका यौन शोषण करता रहा. जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया.
आरोपी आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
यौन शोषण की शिकार पीड़िता बहोड़ापुर थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.