मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान शुरू, पहले दिन 50 फिसदी बच्चों ने पी 'दो बूंद जिंदगी की'

ग्वालियर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग का मानना हैं कि आने वाले दिनों में दवां पिलाने का 90 फिसदी लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

Pulse polio campaign was started in Gwalior today.
ग्वालियर में आज पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई.

By

Published : Feb 1, 2021, 12:36 AM IST

ग्वालियर। रविवार को पल्स ग्वालियर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई .तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में साढे तीन लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवां पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 2345 सेंटर बनाए गए हैं. वही दोपहर तक करीब 50 फ़ीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है.

ग्वालियर में आज पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई.
गौरतलब है कि पहले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 17 जनवरी से होना थी लेकिन कोविड-19 के वैक्सीनेशन के कारण इस अभियान को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया था. अब यह 31 जनवरी 1 फरवरी और 2 फरवरी को आयोजित किया गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोषित जिला अस्पताल में जयारोग्य अस्पताल समूह सहित जिले भर के करीब 2345 केंद्रों पर यह दवा पिलाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 1 और 2 फरवरी को बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवां पिलाई जाएगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि 3 दिनों में करीब 90 फ़ीसदी लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details