ग्वालियर। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के ढेरों दावे क्यों न कर रही हो, लेकिन जब एक गर्भवती महिला ने अपने बच्चे को अस्पताल के टॉयलेट में जन्म दिया, तो सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई. ताजा मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल का है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि डॉक्टर और नर्स द्वारा गर्भवती महिला को डिलीवरी से पहले चाटें मारने और बदसलूकी किए जाने को लेकर बहस किया जा रहा है. गर्भवती महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टर की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला को लेबर रूम के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देना पड़ा. परिजनों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर स्वास्थ्य मंत्री से मामले में हस्ताक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है.