मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मीडिया की सुर्खियों से बचाने के लिए परिवार से कम मिलते हैं प्रधानमंत्री मोदी'- प्रहलाद मोदी - Prahlad Modi in Gwalior

ग्वालियर में एक साहू समाज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी शामिल हुए. यहां उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की.

प्रहलाद मोदी

By

Published : Aug 31, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 3:01 PM IST

ग्वालियर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी गिजोरा गांव में आयोजित एक साहू समाज से जुड़े कार्यक्रम में आये, साथ ही उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया. प्रहलाद मोदी साहू समाज से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मौके पर उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री उन्हें दिल्ली बुलाएंगे तब जरूर जाएंगे. लेकिन अनावश्यक रूप से उन्हें दिल्ली जाना ठीक नहीं लगता है और यही बात प्रधानमंत्री के साथ भी है.

रात में उन्होंने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात की. पेशे से कंट्रोल संचालक प्रहलाद मोदी ने कहा कि उनके भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रहे हैं, लेकिन परिवार के सदस्यों से उनकी सीमित ही मुलाकात है. वे कभी-कभी ही अपनी मां से मिलने आते हैं. तब भी परिवार के दूसरे सदस्य उनको मिलने नहीं पहुंच पाते. खुद प्रधानमंत्री मोदी को भी पसंद नहीं है कि उनके परिवार के सदस्य उनके इर्द-गिर्द रहें और मीडिया में सुर्खियां बनें. अनावश्यक रूप से परिवार के सदस्यों के मीडिया की सुर्खियां बनने से वे कम ही घर के लोगों से संपर्क रखते हैं.

ग्वालियर में प्रहलाद मोदी ने मीडिया से की बात

प्रहलाद मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात में सिर्फ तीन बार ही वह नरेंद्र मोदी से मिले थे. उन्होंने कहा कि वह अपने भाई के देश हित में लिए जा रहे निर्णयों से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता और राम मंदिर पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अपना फैसला लेना है, लेकिन जिस तरह से कश्मीर में अनुच्छेद 370 में बदलाव किया गया, वह भी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप था.

Last Updated : Aug 31, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details