मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंघार के बयान को बताया निजी, सिंधिया को की पीसीसी चीफ बनाने की मांग

मंत्री उमंग सिंघार के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में ऊथल-पुथल शुरू हो गई है. वहीं मंत्री सिंघार के बयान को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्तिगत बताया है. मंत्री ने कहा कि वे सरकार के लिए क्या राय रखते हैं, वहीं जानें.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Sep 2, 2019, 7:57 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार के बयान को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्तिगत बताया है. साथ ही तोमर ने पीसीसी चीफ का पद सिंधिया को दिए जाने की इच्छा जताई है.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया बयान

तोमर ने कहा कि उमंग सिंघार का बयान अपना व्यक्तिगत बयान है. उन्होंने कहा कि मंत्री सिंघार सरकार के बारे में क्या सोचते हैं, ये तो वही जानते हैं. साथ ही तोमर ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और उसके मुखिया कमलनाथ हैं. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में प्रदेश की सरकार जन हितैषी कार्य करने में लगी हुई है.

इस दौरान मंत्री तोमर ने इच्छा जताई है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया पीसीसी चीफ बने. उन्होंने कहा कि सिंधिया पद की दौड़ में नहीं हैं.
गौरतलब है कि बीते दिन मंत्री उमंग सिंगार ने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह चला रहे हैं. वह सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. सिंगार के बयान के बाद से ही राजनेताओं के बीच बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details