मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षक पर लगा फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी लेने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - आरक्षक बब्लू शाह

जिले में आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उनका कहना है कि धोखे से आठवीं और हायर सेकेंडरी की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी ली गई थी.

पुलिस थाना विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 22, 2019, 10:31 AM IST

ग्वालियर। जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरक्षक बब्लू शाह ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आठवीं और हायर सेकेंडरी की फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी हासिल की थी.

आरक्षक पर लगा फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी लेने का आरोप
सूचना मिलते ही एसपी ने 2003 में बब्लू शाह की नियुक्ति के समय लगाए गए आठवीं और बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए, तो आरक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले बबलू शाह विवादों में रहा है. चोरी की बाइक खरीदने बेचने में भी इसका नाम आ चुका है. साथ ही ये भी कहा गया कि इन मार्कशीट का कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details