ग्वालियर। नवरात्रि का पर्व समाप्त होने को है. घाटों पर प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु हो गया है. जिले में कोई अप्रिय घटना ना हो, जिसे लेकर जिला पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में लगातार गश्त कर रही है.
विसर्जन को लेकर की है चाक- चौबंद व्यवस्था , 24 घंटे रहेगा पुलिस का पहरा - ग्वालियर
ग्वालियर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला पुलिस ने तालाब और घाटों पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
गौरतलब है कि शहर के सागर तालाब पर सबसे ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती हैं. इसलिए पुलिस ने तालाब के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं, जिससे कोई भी तालाब में ना उतर सके. पुलिस के साथ नगर निगम अमला भी लगातार सक्रिय रहकर लोगों को माता के दर्शन करा रहा है. इसके साथ ही गोताखोरों की तैनाती भी तालाब के पास की गई है. पुलिस प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक को लेकर भी तैयार की गई है. जिन स्थानों से जुलुस मुख्य रूप से निकलते हैं. वहां आम लोगों के लिए रास्ता बदला गया है. जिससे कही जाम ना लग सके. पुलिस के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन भी व्यवस्थाओं में जुटा है.