ग्वालियर। आज पूरे देश भर में कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों (Farmer Protest) का रेल रोको आंदोलन है. इसी कड़ी में ग्वालियर में सोमवार को किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं (Community Party Worker) ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. यह सभी किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग फूलबाग चौराहे पर एकजुट हुए. उसके बाद रैली के रूप में रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हुए. हालांकि इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और रास्ते में ही किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. भारी संख्या में मौजूद पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जेल ले गई. पूरे देश भर के साथ-साथ ग्वालियर में भी आज कृषि कानूनों के विरोध में रेल रुको आंदोलन था, लेकिन ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की सही ढंग से भागीदारी नहीं हो पाई.
किसान संगठनों ने दी थी चेतावनी
किसान संगठनों के रेल रोक आंदोलन की चेतावनी के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई. स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस बल ने गश्त बढ़ा दी. रेल की पटिरयों के आसपास भी पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के साथ-साथ फूलबाग चौराहे पर पहले से ही पुलिस फोर्स तैनात थी. जिस तरह से किसान संगठनों ने चेतावनी दी थी वह उतनी ताकत आंदोलन में नहीं दिखा पाये.