ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शांति निकेतन आश्रम से नाबालिग को अरोपी बहला फुसलाकर साथ ले गया था. जिसके बाद आश्रम ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को बरामद किया.
बालिका आश्रम से नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बरामद - mp news
बालिका आश्रम से नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
क्या है मामला
दरसअल हजीरा थाना क्षेत्र के बालिका गृह आश्रम शांति निकेतन से गोल पहाड़िया निवासी राजेश सेन नाबालिग को बहला फुसलार साथ ले गया था. जिसकी जानकारी आश्रम ने पुलिस को दी जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने डबरा के जंगीपुरा के एक मकान से नाबालिग को बरामद किया.
वहीं आरोपी राजेश सेन को दुल्लपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.