मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: इंटरनेशनल वुमन टेनिस चैंपियनशिप में 20 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित टेनिस कोर्ट में इंटरनेशनल महिला टेनिस चैंपियनशिप का आगाज रविवार को हुआ. रविवार और सोमवार को क्वालिफाइंग मैच खेले जाएंगे, जबकि सिंगल्स और फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को होगा.

ग्वालियर में आयोजित इंटरनेशनल वुमन टेनिस चैंपियनशिप

By

Published : Nov 10, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:01 PM IST

ग्वालियर। इंटरनेशनल वुमन टेनिस चैंपियनशिप का आगाज रविवार को हुआ. रविवार और सोमवार को क्वालिफाइंग मैच खेले जाएंगे, जबकि सिंगल्स और फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं खिताब जीतने वाले को साढे़ 8 लाख रूपए नकद इनाम दिया जाएगा.

इंटरनेशनल वुमन टेनिस चैंपियनशिप में 20 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

ग्वालियर आयोजित इंटरनेशनल वुमेंस टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत क्वालिफाइंग मैच के साथ हुई. जिसमें ताइपे, थाईलैंड, स्विट्ज़रलैंड और न्यूजीलैंड सहित 20 देशों की 64 टेनिस खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा. 2 दिन के क्वालिफाइंग मैच के बाद 16 नवंबर को डबल सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि 17 को सिंगल फाइनल आईटीएफ कराएगा.

चैंपियनशिप की खास बात ये है कि इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई टेनिस प्लेयर भी शामिल होंगे. इसके साथ ही टेनिस के विशेषज्ञ भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. फाइनल मुकाबले में खेल मंत्री जीतू पटवारी यहां खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए पहुंचेंगे.

Last Updated : Nov 10, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details