ग्वालियर ।प्रदेश में इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है, शीतलहर के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, सर्दी के सितम से ग्वालियर शहर के लोग भी परेशान हैं, सर्दी का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है, मौसम विभाग की माने तो 29 दिसंबर तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
पांच डिग्री पहुंचा शहर का पारा, प्रशासन ने 29 दिसंबर तक स्कूल किए बंद - municipal Corporation
ग्वालियर में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों की दिनचर्या पर तो असर पड़ा ही है, साथ ही सड़क किनारे रहने वाले गरीबों को अलाव जलाकर काम चलाना पड़ रहा है.
सर्दी के कारण गरीब लोगों को खासी मुसीबत उठानी पड़ रही है, भरी सर्दी में काम की तलाश में बाहर निकलना पड़ता है और काम न मिलने पर घर वापस आने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. यह लोग अलाव जलाकर किसी तरह खुद को सर्दी से बचा रहे हैं.
वहीं नगर निगम ने अब तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है, सर्दी के चलते बच्चों के स्कूलों को भी 29 तक बंद कर दिया गया है साथ ही कई ट्रेनें भी 4 से 5 घंटों की देरी से चल रही है, जिसका रिफंड लेने लोग लाईन में लगे हैं.