मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरी की आशंका चलते मावे से बनीं मिठाइयों से लोगों ने किया किनारा

प्रदेश में लगातार मिलावटखोरों पर हो रही कार्रवाई के चलते लोगों ने इस बार दिवाली पर मावे से बनी मिठाई खरीदना पसंद नहीं की. मावे को लेकर लोगों के मन में आशंका बनी हुई है.

By

Published : Oct 27, 2019, 4:31 PM IST

ग्वालियर में मिलावट के डर से लोगों ने मावा से बनी मिठाइयां नहीं खरीदीं

ग्वालियर। मिलावटखोरी के चलते इस बार लोगों ने मावा की जगह मैदा और छेना से मिठाइयां बनाई है. बता दें बीते कई दिनों से प्रदेश सरकार मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिससे मावे में मिलावटखोरी को लेकर आशंका बनी हुई है.
इस बार दीपावली पर लड्डू छेना पाउडर से बनी मिठाई, सोन पापड़ी, मैदा से बनी बालूशाही सहित अन्य मिठाईयां लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. मावे से बनी मिठाइयों से लोग दूरी बनाए हुए हैं.
लोगों का कहना है कि मावा से बनीं मिठाइयों में शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है, इसके चलते वे चूरमा के लड्डू, सोन पापड़ी, छेना पाउडर से बनी मिठाई और रसगुल्ले आदि पसंद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details