ग्वालियर।पेट्रोल के दाम 90 रुपए पार हो गए हैं. आज ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए दो पैसे है. लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत से आमजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश से लगे राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्य की बात करें तो वहां पर डीजल और पेट्रोल के दाम मध्यप्रदेश की तुलना में 8 से 10 रुपए तक कम हैं. मध्यप्रदेश में लगातार डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोग परेशान, जानिए क्या कहती है ग्वालियर की जनता - ग्वालियर
ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है लगातार डीजल और पेट्रोल की बढ़ोतरी से उनके जेब खर्चे पर काफी फर्क आ रहा है. सरकार को सोचना चाहिए कि डीजल पेट्रोल में हो रही बढ़ोतरी को लेकर टैक्स कम करना चाहिए, जिससे लोग परेशान ना हो. वैसे भी कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आमदनी पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान भी दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ डीजल पेट्रोल में हो रही बढ़ोतरी काफी परेशानी हो रही है. ग्वालियर में आज डीजल पेट्रोल के दाम अगर बात करें तो पेट्रोल का दाम 90 रुपए दो पैसे हैं तो वहीं डीजल के भाव 80 रुपए 9 पैसे हैं.