ग्वालियर।प्रशासन सरकार के मंत्री कितने भी दावे करे, लेकिन ऑक्सीजन की किल्लत फिलहाल दूर नहीं हुई है. यही कारण है कि ऑक्सीजन टैंकर आने के बाद लोग अपने सिलेंडर पहले भरवाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है, बिरला नगर के अन्नपूर्णा ऑक्सीजन फैक्ट्री में, यहां 5 टन का एक आक्सीजन टैंकर आया था. जैसे ही प्राइवेट हॉस्पिटलों और आम लोगों को इसका पता चला, वैसे ही उन्होंने फैक्ट्री पहुंचकर पहले ऑक्सीजन लेने की कोशिश में आपस में झगड़ना शुरू कर दिया.
ऑक्सीजन सिंलेडर को लेकर लोगों में विवाद
यह इलाका कोविड प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र का है. फैक्टरी पर प्राइवेट हॉस्पिटलों के प्रतिनिधियों और सिलेंडर भरवाने आए लोगों के बीच विवाद हो गया. उनके बीच आपस में मारपीट तक हो गई. हंगामे की सूचना के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर के पहुंचने से भी मामला शांत नहीं हुआ. तब उन्होंने इस मामले से कलेक्टर और एसपी को अवगत कराया.