ग्वालियर। आखिरकार शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट रोप-वे निर्माण को लेकर ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की नाराजगी सिंधिया पर भारी पड़ गई. प्रशासन द्वारा रोप-वे निर्माण को रोकने के आदेश को राज्य सरकार ने सांसद विवेक शेजवलकर के पत्र के बाद खारिज कर दिया है, साथ ही रोप-वे निर्माण को जल्द ही शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. इस आदेश के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा गूंजने लगी है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के सामने नतमस्तक हो चुके हैं, क्योंकि माना ये जाता रहा कि, इस प्रोजेक्ट को सिंधिया ने पूरी तरह रोकने की कोशिश की, लेकिन विवेक नारायण शेजवलकर लगातार इसे चालू कराने में जुटे रहे. इसी का नतीजा रहा कि आज इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने का आदेश जारी हो चुका है.
फूल बाग स्थित बारादरी के समीप से किले तक रोप-वे का निर्माण करना जनसंघ के जमाने से भाजपा का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, लेकिन भाजपा आरोप लगाती रही कि, सिंधिया परिवार हमेशा से इसमें अड़ंगा लगवाता रहा है, सिंधिया परिवार नहीं चाहता कि रोप-वे बने, क्योंकि उसका एक स्टैंड किले पर सिंधिया स्कूल के समीप बनना है, जो सिंधिया स्कूल को नापसंद है. भाजपा लगातार चुनाव से लेकर सड़क तक यह मुद्दा उठाती रही है, लेकिन सियासत के चलते धूल चाट रहे भाजपा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अब एक बार फिर ऑक्सीजन मिली है.
करीब डेढ़ दशक पहले जब विवेक नारायण शेजवलकर पहली बार महापौर बने, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को फिर से बनवाया था. उस वक्त मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बन चुकी थी. लिहाजा यहां से एनओसी दिलवाने के बाद इस प्रोजेक्ट को दिल्ली से एनओसी दिलाने की कोशिश शुरू की गई. दिल्ली में भी भाजपा सरकार बनी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ग्वालियर से सांसद बने, जिसके बाद रोप-वे की फाइल को आगे बढ़ा दिया गया.
कमलनाथ सरकार में अटक गया था मामला
इसके बाद इस प्रोजेक्ट का काम दिल्ली से पूरा होने के बाद बीजेपी ने सफलता पूर्वक भूमि पूजन किया. इसे भाजपा की जीत के रूप में प्रचारित भी किया गया. इस प्रोजेक्ट पर काफी काम भी हो गया था, लेकिन मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ सरकार आई, तो ये काम पूरी तरीके से धीमा हो गया. इसके बाद भाजपा आरोप लगाती रही कि, सिंधिया के दबाव में सरकार यह सब कर रही है. हालांकि इस काम पर नगर निगम साढ़े चार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा खर्च भी कर चुका है.
जब बीजेपी नेता रह गए थे सन्न