ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के विंडसर हिल्स निवासी बिजली कंपनी के एक बड़े अधिकारी को चंद दिनों में बिना किसी औपचारिकता के लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने करीब छह लाख रुपए ठग लिये. विश्वविद्यालय पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बिजली कंपनी में अनुविभागीय अधिकारी नासिर अली विंडसर में पदस्थ हैं, वे ग्वालियर में रहते हैं. उन्हें मकान बनाने के लिए लोन की दरकार थी.
बिजली विभाग के SDO को लगा 'छह लाख' का करंट - sdo nasir ali
डिजिटल ठगों के गिरोह ने बिजली विभाग के बड़े अधिकारी को लोन दिलाने का झांसा देकर करीब छह लाख रुपए का चूना लगा दिया, अधिकारी को जब तक ठगी का एहसास हुआ, पानी सिर से ऊपर निकल चुका था.
कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बजाज एलायंस का एक विज्ञापन पढ़ा था, जिसमें ऑनलाइन बिना किसी झंझट के कुछ ही दिनों में लोन दिलाने का दावा किया गया था. नासिर अली को मकान बनाने के लिए 40 लाख रुपए के लोन की जरूरत थी. नासिर ने कॉल करके रमन नाम के युवक से बातचीत की और उन्हें जल्द लोन दिलाने का दावा किया. साथ ही युवक ने अपने अन्य कथित अफसर राजीव सक्सेना, अजय कुमार और निशा सिंह से भी एसडीओ की बात कराई. सभी ने मिलकर बिजली कंपनी के अफसर को झांसे में लिया.
इसके बाद ऑनलाइन एक फॉर्म भी इंजीनियर से भरवा कर मंगाया गया, फॉर्म जमा करने के बाद से निशा नाम की लड़की ने कॉल कर पहले फाइल चार्ज, फिर सिक्योरिटी डिपॉजिट एवं बीमा की बात कहकर उनसे अलग अलग किस्तों में करीब 5.91 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिया, कुछ लोन के दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनाकर अधिकारी को भेजे थे. कंपनी के झांसे में आकर इंजीनियर नासिर ने बड़ी रकम गंवा दी. बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा. विद्यालय पुलिस ने कथित फोन नंबर और अकाउंट के जरिए ठगों की तलाश शुरू कर दी है.