ग्वालियर। शहर में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब वो बंदूक की सफाई कर रहा था. बंदूक की सफाई करते वक्त लापरवाही उसे मंहगी पड़ गई. जरा से असावधानी के चलते उसे जान से हाथ धोना पड़ा. जिस वक्त वो बंदूक की सफाई कर रहा उसी वक्त अचानक गोली चली और उसकी जान चली गई. घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर मौहल्ला की है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बंदूक साफ करते वक्त अचानक चली गोली, शख्स की मौके पर मौत - Koteshwar Mohalla incident
ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर मौहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. दरअसल व्यक्ति बंदूक की सफाई कर रहा था तभी गोली चल गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर पर रहने वाले राघवेंद्र सिंह भदौरिया का निजी बिजनेस है, लेकिन सोमवार की शाम वह अपने घर पर बंदूक की सफाई कर रहे थे, उनको यह पता नहीं था कि बंदूक में गोली लगी है. सफाई के दौरान अचानक बंदूक का ट्रैकर दब गया और गोली उनके सीने में जा लगी. गोली लगते ही राघवेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जब परिजनों ने गोली की आवाज सुनी तो भागकर कमरे पहुंचे, जहां राघवेंद्र का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. राघवेंद्र सिंह की मौत से परिजनों में चिल्लाचौट मच गई.
जिसके बाद परिजनों के घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.