ग्वालियर। जिले के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाली एक महिला को ऑनलाइन खाना बुक करना बेहद महंगा पड़ा है. ऑनलाइन और कैश भुगतान करने के बाद जब रिफंड के लिए कंपनी के ऑनलाइन नंबर पर संपर्क किया गया तो अकाउंट नंबर मांगा गया. जिसमें तीन बार में करीब एक लाख रुपए निकल लिए गए.
हे भगवान ! जोमैटो से खाना अब ना मंगाना, महिला से एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी
ग्वालियर के पॉश इलाके डीबी सिटी में रहने वाले एमपी के इंजीनियर अजय तोमर की पत्नी प्रिया तोमर को ऑनलाइन खाना बुक करना बेहद महंगा पड़ा, जहां ऑनलाइन पैसे की ठगी कर दंपति के अकाउंट से 3 बार में एक लाख रुपए निकाल लिए गए.
बता दें की ग्वालियर के पॉश इलाके डीबी सिटी में रहने वाले एमपी के इंजीनियर अजय तोमर की पत्नी प्रिया तोमर ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था, उन्होंने इसके लिए करीब 400 रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन कर दिया था. बावजूद इसके जब डिलीवरी बॉय खाना देने घर आया तो पति ने उसे नकद भी भुगतान कर दिया. इसके बाद में डबल भुगतान करने की बात दंपत्ति को पता चली तो उन्होंने कंपनी के वेबसाइट पर जाकर नंबर पता किया. उस नंबर पर रिफंड के लिए अकाउंट नंबर मांगा गया और नंबर पहुंचते ही 3 बार में अकाउंट से एक लाख रुपए निकाल लिए गए.
इस मामले में पीड़ित दंपति ने क्राइम ब्रांच पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. और क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन नंबर की ठगी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है. वही अजय तोमर बिजली कंपनी में तैनात हैं और सिटी सेंटर के डीबी सिटी क्षेत्र में रहते हैं. वही पुलिस का कहना है की वेबसाइट पर कंपनी का जो नंबर दिया गया है. उसी को आधार बनाकर पड़ताल की जा रही है.