ग्वालियर। जिले के डबरा विकासखंड की समधन गांव में गायों की मौत और उन्हें बिना प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दिए दफना दिया जाता है. इस मामले में सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है, कि मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है, इसको लेकर तत्काल जिले के कलेक्टर से बात करेंगे. गाय पूजनीय है, उसके साथ इस तरह का व्यवहार होना घोर निंदनीय है.
डबरा तहसील में 17 गायों की मौत, मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई - Samdhan Village
ग्वालियर जिले के डबरा विकासखंड की समधन गांव में गायों की मौत और उन्हें बिना प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दिए दफना दिया जाता है. जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गाय पूजनीय है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
गायों की मौत पर प्रदुमन सिंह ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि डबरा की समूदन गांव में ग्रामीणों ने लगभग 17 गायों को स्कूल में बंद कर दिया था. भूख और प्यास के चलते गायों की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में ही गड्ढे खोदकर दफनाने का प्रयास किया था, इसकी सूचना जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तब कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और काफी देर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंचे एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.