ग्वालियर। अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का शनिवार को एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. ग्वालियर से दिल्ली की तरफ रवाना हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को गोला का मंदिर चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और उन्हें बेशर्म के फूल भेंट किये. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक आलोचना पत्र भी सौंपा.
आलोचना पत्र सौपकर सिंधिया पर लगाया आरोप
आलोचना पत्र के माध्यम से एनएसयूआई ने कहा कि जब कोरोना पीक पर था और लोगों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों की जरूरत थी, तब कथित महाराज कहीं नजर ही नहीं आए. अब जब कोरोना खत्म हो गया है तो वह अपने काफिले के साथ लोगों के जख्म कुरेदने के लिए पहुंच रहे हैं.