मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाइजैक हुई बस के संचालक का बयान, कहा- बस पर किसी भी फाइनेंस कंपनी का पैसा नहीं है उधार

गुड़गांव से ग्वालियर आ रही कल्पना एजेंसी की बस को आगरा में कुछ बदमाशों ने हाईजैक कर लिया था. इस बस में 34 यात्री सवार थे.

gwalior
कल्पना एजेंसी

By

Published : Aug 19, 2020, 1:31 PM IST

ग्वालियर। बीती रात गुड़गांव से ग्वालियर आ रही बस को अज्ञात बदमाशों के द्वारा हाईजैक कर लिया गया. बस चालक और उप चालक को उतारकर बदमाश इस बस को लेकर 34 सवारियों के साथ रवाना हो गए. ये बस ग्वालियर की कल्पना एजेंसी की बताई जा रही है, जो गुड़गांव से ग्वालियर के लिए आ रही थी और इसमें लगभग 34 सवारियां बैठी थीं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया है. इस बात की जानकारी जब उत्तर प्रदेश पुलिस को लगी तो उन्होंने बस की तलाश शुरू कर दी. घटना के ठीक 10 घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली ये बस झांसी पहुंच चुकी है, जिसमें सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन अज्ञात बदमाश क्या फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे या उनकी कोई दूसरी मंशा थी.

हाइजैक हुई बस के संचालक का बयान

ग्वालियर में हाईजैक हुई बस के मालिक की कल कोरोना से मौत हो गई है. परिवार के बाकी सदस्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन दूसरे बस संचालक का कहना है के हाईजैक हुई बस पर कोई फाइनेंस का पैसा नहीं है. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि अज्ञात बदमाश कौन थे और इनकी क्या मंशा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details