मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रणब मुखर्जी के निधन पर नरेंद्र सिंह तोमर हुए भावुक, कहा- 'उनके निधन से हुई रिक्तता शायद ही कभी भर पाए' - Narendra Singh Tomar

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शोक जताया है. उन्हों कहा कि उनके निधन से जो रिक्तता हुई है, उसे शायद ही कभी भरा जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

union-minister-narendra-singh-tomar-mourns-pranab-mukherjees-death
प्रणब मुखर्जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जताया ने शोक

By

Published : Sep 1, 2020, 12:13 PM IST

ग्वालियर। मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में निधन हो गया, जहां अगस्त माह की शुरुआत में भर्ती कराया गया था और उनके मस्तिष्क में एक थक्का हटाने के लिए सर्जरी की गई थी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शोक संवेदनाए व्यक्त की हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 'यह बड़ा ही दुखद समाचार है. सुनाकर मैं नि:शब्द हो गया हूं. मुझे प्रणब जी के साथ लोकसभा मे रहने का अवसर मिला था. साथ ही जब वो राष्रपति थे, जब भी मैने उनके साथ काम किया था.'

मंत्री तोमर ने कहा कि प्रणब दा प्रखर नेता थे, सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया. उनके निधन से जो रिक्तता हुई है, उसे शायद ही कभी भरा जा सकता है. ब

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त से दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती थे. तभी से ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गयी थी. इसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त को ही स्वयं को कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details