ग्वालियर।दिवाली त्योहार के समय नगर निगम के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. निगम के सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए हैं. ग्वालियर नगर निगम के अंतर्गत आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के चलते शीतकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. ऐसे में दिवाली के दौरान शहर की सड़कों पर कचरे के ढे़र जमा हो सकते हैं.
निगम के आउटसोर्स सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, तीन माह से नहीं मिला वेतन - नगर निगम ग्वालियर
ग्वालियर नगर निगम के आउटसोर्स सफाई कर्मचारी वेतन ना मिलने के चलते हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिल जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन आज रात 10 बजे के बाद सैलरी भेजने की बात कर रहा है. यदि निगम प्रशासन पिछले तीन माह की सैलरी नहीं देता है तो हम काम पर नहीं लौटेंगे. सफाईकर्मी अपनी सेलरी का इंतजार ऐसे ही झूठे वादों के आधार पर करते आ रहे हैं. ऐसे में अब जब सैलरी आएगी तभी काम शुरू किया जाएगा.
शहर के 1500 से अधिक की संख्या में आउटपुट सफाई कर्मचारियों का हड़ताल पर चले जाना दिनों में निगम के लिए मुसीबत बन सकता है. हालांकि नियमित और दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की सेलरी का भुगतान हो जाने से निगम के सफाई व्यवस्था के तहत काफी राहत की सांस भी ली है. ऐसे में निगम के लिए पहली प्राथमिकता यही है कि इन कर्मचारियों की सेलरी का जल्द से जल्द भुगतान कर शहर की स्वच्छता को बरकरार रखना है.