मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कमिश्नर का पीए कोरोना संक्रमित, 200 कर्मचारी क्वारेंटाइन - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर का पीए कोरोना संक्रमित मिला है, जिसके बाद 200 लोगों को क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए हैं और कुछ लोगों के कोविड-19 के टेस्ट भी कराए गए हैं.

Gwalior Municipal Corporation
ग्वालियर नगर निगम

By

Published : Jun 30, 2020, 2:51 PM IST

ग्वालियर। अनलॉक-1 में जिस तरीके से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसके बाद अब सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना की जद में आते जा रहे हैं. देर शाम आई रिपोर्ट में ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर का पीए कोरोना संक्रमित मिला है. कमिश्नर के पीए के संक्रमित पाए जाने से नगर निगम में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पीए के संपर्क में आए 200 लोगों को क्वारेंटाइन होने के निर्देश दिए हैं और कुछ लोगों के कोविड-19 के टेस्ट भी कराए गए हैं. राहत की बात ये है कि नगर निगम कमिश्नर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नगर निगम कमिश्नर और उनके पीए के चेंबर को सील कर दिया गया है, लेकिन बाकी दफ्तर में काम काज संचालित हो रहा है. पूरे नगर निगम की बात करें तो लगभग 6 हजार कर्मचारी दफ्तर में काम करते हैं, प्रशासन अब 200 लोगों के अलावा भी कांटैक्ट तलाशने में लगा है. हो सकता है कुछ और लोग भी हों, जो पीए के संपर्क में आए हों, पिछले दिनों जन समस्या को लेकर कई बैठकें भी आयोजित हुईं थी. जिसमें कई अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं. बात अगर कोरोना के बढ़ते संक्रमण की करें तो मार्च में 2, अप्रैल में 7, मई में 134 और 28 जून तक 224 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details