मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों ने मंत्री के बंगले के सामने दिया धरना, नौकरी पर वापस लेने की मांग पर अड़े

ग्वालियर में सफाईकर्मियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सरकारी बंगले के सामने धरने पर बैठ गए. सफाईकर्मी नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखने की मांग कर रहे है.

cleaners sitting on strike
धरने पर बैठे सफाईकर्मी

By

Published : Aug 1, 2020, 1:20 AM IST

ग्वालियर।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सरकारी बंगले के सामने सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. धरना देने वाले कर्मचारियों की मांग है कि शासन उन्हें नौकरी पर वापस ले. सफाईकर्मियों के धरने प्रदर्शन के दौरान मंत्री बंगले पर नहीं थे, ऐसे में बंगले पर तैनात स्टाफ ने उन्हें सफाईकर्मियों के धरने से संबंधित जानकारी से अवगत करा दिया.

शुक्रवार सुबह के वक्त 30 सफाईकर्मियों अचानक ऊर्जा मंत्री के रेसकोर्स रोड स्थित 38 नम्बर बंगले पहुंचे और बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए. इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई मनोज कुमार कर रहे हैं. मनोज ने नगर निगम प्रशासन पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 30 स्थायी सफाईकर्मियों को नगर निगम ने बिना किसी कारण नौकरी से निकाल दिया है. ऐसे में निकाले गए कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

धरने देने वालों की मांग है जब तक उन्हें नौकरी पर वापस नहीं लिया जाता वह धरना देंगे.आगे देखना होगा कि लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाईकर्मियों को नौकरी वापस मिलती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details